Gonda

Apr 21 2024, 17:38

परिवार परामर्श केन्द्र में तीन जोड़ा एक साथ रहने को हुआ राजी

गोण्डा। रविवार को जनपद गोण्डा के रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र में पुलिस अधीक्षक गोंडा विनीत जायसवाल के निर्देशन में परामर्शदाताओं द्वारा बिछुडे जोड़ो की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया गया तथा 03 जोड़े को समझा बुझाकर सुखी जीवन जीने हेतु राजी कर लिया गया ।

परिवार परामर्श केन्द्र में उपस्थिति सदस्यगण- गंगाधर शुक्ला, शशि भारती, यशोदा नन्दन त्रिपाठी, राजमंगल मौर्य,संतोष ओक्षा, प्र0नि0 म0 थाना अनीता यादव, म0अ0 शाहिना बानों, म0अ0 ज्योति राजभर आदि मौजूद रही।

Gonda

Apr 20 2024, 18:53

*मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने को लेकर ट्रांसजेंडर्स के साथ की गई बैठक*

गोण्डा- जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता के संबंध में ट्रांसजेंडरों के साथ बैठक कर जनपद में आगामी 20 मई, 2024 को होने वाले मतदान में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के संबंध में बैठक की।

बैठक में ट्रांसजेण्डर पूजा मिश्रा ने बताया कि हम लोग मतदाता जागरूकता के संबंध में बैनर, पोस्टर के साथ गांव- गांव जाकर ग्रामीण मतदाताओं को शतप्रतिशत मतदान करने के संबंध में जागरूक करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता के संबंध में हम लोग गांव में जाकर विभिन्न प्रकार के नुक्कड़ नाटक एवं कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। जिसके माध्यम से हमारे जनपद के सभी मतदाता जागरूक होंगे, और आने वाले 20 मई को काफी संख्या में निकाल कर मतदान करेंगे। ताकि हमारे जनपद का नाम सर्वाधिक मतदान प्रतिशत में दर्ज हो सके।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुन्मोली, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर, पूजा मिश्रा ट्रांसजेंडर सहित सभी संबंधित अधिकारीकरण उपस्थित रहे।

Gonda

Apr 20 2024, 18:51

*अग्निशमन विभाग आगजनी की घटननाओं को लेकर लोगों को कर रही जागरूक*

गोण्डा- जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने निर्देशानुसार अग्निशमन विभाग द्वारा "अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस" तथा "अग्नि सुरक्षा सप्ताह" मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया है कि इस वर्ष का थीम "अग्नि सुरक्षा सुनिश्चित करें ,राष्ट्रीय निर्माण में योगदान दें" जागरूकता के क्रम में फायर सर्विस गोंडा के द्वारा मुख्य अग्निशमन अधिकारी रामसुमेर त्रिपाठी के निर्देशन में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी नितेश शुक्ल द्वारा जनपद के विभिन्न शिक्षण संस्थानों एवं अन्य कई स्थानों पर अग्नि सुरक्षा से संबंधित व्याख्यान, बहुखंडी भवनों ,व्यावसायिक प्रतिष्ठान व सभागारों का निरीक्षण, अग्नि निवारण ,अग्नि व्यवस्थाओं की जांच एवं माक ड्रिल हेतु अभियान चलाया जा रहा है, उन्होंने बताया है कि इसके संबंध में ग्रामीण अंचलों के विभिन्न क्षेत्रों में अग्नि निवारण हेतु आम जन मानस को जागरूक किया जा रहा है।

इन स्थानों पर किया गया जागरूकता कार्यक्रम

उन्होंने बताया है कि विगत 14 अप्रैल 2024 से 20 अप्रैल 2024 तक अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह मनाए जाने के संबंध में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी के द्वारा स्कूलों अस्पतालों एवं विभिन्न व्यावसायिक संस्थानों में जन जागरूकता अभियान चलाया गया।

कस्तूरी हॉस्पिटल निकट बड़गांव चौकी गोंडा, सिद्धिविनायक हॉस्पिटल निकट गल्ला मंडी बहराइच रोड गोंडा, आदित्य ग्रेन इंडस्ट्री बलरामपुर रोड गोंडा, स्वामी दयाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आर्य नगर गोंडा, श्याम बिहारी मेमोरियल स्कूल बहराइच रोड गोंडा, सिध्दीविनायक क्लिनिक बहराइच रोड गोंडा, डॉक्टर शुक्ला डेंटल क्लिनिक बहराइच रोड गोंडा, श्री रानी सती ऑयल ट्रेडर्स निकट बड़गांव चौकी गोंडा। जिसके तहत जनसाधारण को अग्नि से बचाव एवं अग्निकांडो के रोकथाम के संबंधी उपाय समझाये गये।

Gonda

Apr 20 2024, 18:49

*शास्त्री महाविद्यालय में समाचार लेखन पर सर्टीफिकेट कोर्स का शुभारंभ 25 अप्रैल से*

गोण्डा- लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में अध्ययन रत छात्र छात्राओं को पत्रकारिता क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए आगामी 25 अप्रैल से समाचार लेखन विषय पर सर्टीफिकेट कोर्स शुरू किया जा रहा है।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर रवीन्द्र कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि 25 से 30 अप्रैल तक चलने वाले सर्टीफिकेट कोर्स का संचालन महाविद्यालय के ललिता शास्त्री सभागार में प्रातः 8 से 12 बजे मध्याह्न तक किया जाएगा। यह कोर्स पूर्णतया नि:शुल्क है।

कोर्स की जानकारी देते हुए हिन्दी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर शैलेन्द्र नाथ मिश्र ने बताया कि तीस घंटे के छह दिवसीय इस सर्टीफिकेट कोर्स में छात्रों को समाचार लेखन के विभिन्न पक्षों व समाचार की भाषा शैली की सम्यक जानकारी दी जाएगी जिससे पत्रकारिता क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने के इच्छुक युवा सामाजिक व राष्ट्रीय दायित्व का निर्वहन कर सकें। कोर्स के लिए इच्छुक छात्र 24 अप्रैल तक गूगल फार्म भर सकते हैं।

Gonda

Apr 20 2024, 18:48

*पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर न्यायालय परिसर में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान, सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा*

गोण्डा- पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत न्यायालय परिसर में संदिग्ध व्यक्ति एवं वस्तुओं की चेकिंग हेतु अभियान चलाया । निर्देश के क्रम में प्र0नि0 को0 नगर राजेश सिंह द्वारा पुलिस बल, न्यायालय सुरक्षा प्रभारी , डॉग स्क्वायड टीम, स्थानीय अभिसूचना इकाई के साथ मा0 न्यायालय परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

न्यायालय परिसर में मेटल डिटेक्टर, स्कैनर मशीन, सीसीटीवी कंट्रोल रूम आदि सुरक्षा उपकरणों का निरीक्षण किया गया। ड्यूटी में लगे पुलिस बल को सतर्कता के साथ ड्यूटी करने व सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करने हेतु निर्देशित किया गया। न्यायालय परिसर के बन्दी हवालात व सुरक्षा-व्यवस्था में लगे पुलिस बल को चेक कर ब्रीफ किया गया तथा न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया गया।

Gonda

Apr 20 2024, 16:47

*चुनाव ड्यूटी के दौरान महिला कर्मचारियों के बच्चों के देखभाल की होगी व्यवस्था*

गोण्डा- जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने लोकसभा निर्वाचन 2024 में ड्यूटी कर रही महिला कर्मचारियों के लिए एक अनूठी पहल की है। पोलिंग पार्टी में सम्मिलित होने वाली ऐसी महिला कर्मचारी जिनके बच्चे छोटे हैं, और उनको संभालने की जिम्मेदारी भी अब जिला प्रशासन ने उठाया है। इसके लिए जनपद और तहसील मुख्यालयों पर क्रेश की व्यवस्था की गई है। 

फातिमा हायर सेकेंडरी स्कूल सरकुलर रोड गोण्डा- मुख्यालय स्तर पर

एम्स इण्टर कालेज आवास विकास गोण्डा- तहसील सदर हेतु

मार्डन पब्लिक स्कूल मनकापुर- तहसील मनकापुर हेतु

ओम साँई इण्टरनेशनल स्कूल तरबगंज-तहसील तरबगंज हेतु

पी०एस० मेमोरियल पब्लिक स्कूल करनैलगंज-तहसील करनैलगंज हेतु

यह व्यवस्था 19 और 20 मई के लिए की गई है। इन क्रेश में बच्चों के लिए रात में रुकने की भी व्यवस्था की गई है। पहली बार जनपद में इस तरह की पहल की गई है। जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। 

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि पोलिंग पार्टी में कई ऐसी महिला कर्मचारी भी सम्मिलित हैं जिनके बच्चे छोटे हैं। निर्वाचन ड्यूटी के दौरान उनके बच्चों की देखरेख के लिए जनपद मुख्यालय तथा तहसील मुख्यालय पर 19 और 20 मई के लिए पालन घर स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। इन क्रेश में छोटे बच्चों को रखने, उनकी देखभाल से लेकर खानपान से संबंधित सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। उन्होंने बताया कि क्रेश को ऐसी जगह पर स्थापित कराया गया है। जहां पेयजल, विद्युत, प्रसाधन आदि संबंधित सभी मूलभूत सुविधाएं अच्छी स्थिति में हों। इसके लिए प्राइवेट स्कूल को इसमें शामिल किया गया है।

Gonda

Apr 19 2024, 20:05

छुट्टा मवेशी से टकराकर घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

नवाबगंज (गोंडा)। लौवावीरपुर निवासी एक युवक का सड़क दुर्घटना के बाद इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह मौत हो गयी। शव पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया।

लौवावीरपुर के पहलवानवीर पर रहने वाला युवक आदित्य गुप्ता (18) बीते मंगलवार की रात गाँव में ही एक जगह निमंत्रण में जा रहा था। वीरपुर मजरे में अचानक एक छुट्टा मवेशी के सामने आ जाने से युवक की मोटर साईकिल अनियंत्रित हो गयी। और गिर गयी। हेलमेट न पहने होने के कारण युवक के सिर में गंभीर चोटे आयी। राहगीर की सूचना पर परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। किन्तु गंभीर हालत के चलते उसे मेडिकल कालेज अयोध्या रेफर कर दिया गया। वहां भी गंभीर हालत के चलते बलरामपुर चिकित्सालय लखनऊ भेज दिया गया। वहीं पर युवक का इलाज चल रहा था। किन्तु शुक्रवार की सुबह युवक की मौत हो गयी।

शाम को शव घर पहुँचते ही घर में कोहराम मच गया। मृतक के पिता की मौत 10 वर्ष पूर्व बीमारी के चलते हो गयी थी। घर में माँ एक छोटा भाई व एक छोटी बहन है। बड़ा होने के नाते घर की जिम्मेदारी इसी पर थी। इस घटना से स्थानीय लोग भी दुखी हैं। वहीं क्षेत्र के परसहना गांव निवासी राकेश पुत्र झिनकान की भी इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह मौत हो गई। दो दिन पूर्व टिकरी जंगल स्थित ऊंटघाट पुल के निकट किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से मृतक गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसका इलाज लखनऊ में चल रहा था।

Gonda

Apr 19 2024, 20:03

जनपद के महिला समूहों से संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गोण्डा ।जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के अन्तर्गत समूह की महिलाओं के मतदाता जागरूकता संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन। उन्होंने बताया है कि मतदान के लिए हम सभी समूह की महिलाएं सभी मतदाताओं को मतदान के दिन शतप्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे। कार्यक्रम के दौरान रेनू मिश्रा, पंडरीकृपाल ने कहा कि हम लोगों को सम्मान के बारे में बताया गया है।

प्रशिक्षण हिम्मत और लगन है। रानी मिश्रा, ऊषा तिवारी, मनीषा मिश्रा सहित कई अन्य समूह की महिलाओं ने जिलाधिकारी के इस अनूठी पहल को पूरे जनपद के लोगों तक पहुंचाने का काम करुगी। और मतदाताओं को मतदान करने के संबंध में विभिन्न प्रकार कार्यक्रम के माध्यम से हम लोग एक साथ मिलकर जागरूक करेंगे। वहीं समूह की महिलाओं ने कहा कि हम लोग जिलाधिकारी की इस मतदाता जागरूकता मुहिम को अपने तक ही नहीं बल्कि हम लोग अपने कर्म भूमि से लेकर जन्म भूमि दोनों जगहों पर इसके संबंध में लोगों के अन्दर जागरूकता फैलाने का कार्य करूंगी। कार्यक्रम के दौरान समूह की सभी महिलाओं ने मतदाता जागरूकता के संबंध में अपने अपने विचार प्रतुत किये, तथा समूह की महिला मनीषा मिश्रा ने एक सुंदर कविता तैयार करके कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सबको सुनाया।

नारी शक्ति कम नहीं, के आधार पर सभी महिलाओं ने एक साथ मेरा गोण्डा मेरी शान का नारा लगाते हुए कहा कि अबकी बार सभी लोग जनपद में शतप्रतिशत मतदान करने लिए लोगों को जागरूक करने का कार्य करेंगे।

उन्होंने कहा कि हमारे जनपद के महिला मतदाता शतप्रतिशत मतदान के लिए प्रतिभाग करें। कार्यक्रम के दौरान समूह की महिलाओं ने बताया कि जिलाधिकारी की अनूठी पहल को हम सभी लोग पूरे जनपद में जनजन तक जरूर पहचायेंगे कि आगामी 20 मई, 2024 को अधिक से अधिक संख्या में निकल कर अपने मताधिकार का शतप्रतिशत प्रयोग करें, और अपने घर के आसपास के लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें, और 20 मई को शतप्रतिशत मतदान करके अपने जनपद का नाम सर्वाधिक मतदान प्रतिशत में अंकित कराकर जिले का नाम रोशन कराने का भागीदार अवश्य बने।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उपलक्ष्य में जिलाधिकारी की एक अनूठी पहल पर राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के अन्तर्गत समूह की महिलाओं के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

आगामी 20 मई को होने वाले मतदान में जनपद के समूह की महिलाओं के द्वारा इस महापर्व में पूरे उत्साह के साथ मतदान में शतप्रतिशत प्रतिभाग किया जायेगा। वहीं आपको बता दें कि यह कार्यक्रम जनपद में लगभग 64 स्थानों पर कार्यक्रम किया जा रहा है।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अनूठी पहल पर समूह की महिला मतदाता स्वयं मतदान करने के साथ ही साथ अन्य मतदाताओं को बूथ पर जाकर शतप्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक करेंगी। उन्होंने बताया कि विगत 30 मार्च से निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत वाकथॉन के साथ वृहद कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इसी कड़ी में व्यापार एवं उद्योग बन्धु के पदाधिकारियों, वरिष्ठ नागरिक व वृद्धजनों तथा पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों, युवा संवाद कार्यक्रम, ट्रासजेण्डर्स संवाद कार्यक्रम, लाइनमैन संवाद कार्यक्रम, महिला समूह से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

वहीं कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने वहां पर उपस्थित सभी लोगों को जनपद में शतप्रतिशत करने के संबंध में मतदान की शपथ दिलाई। इसके बाद कार्यक्रम का समापन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एम.अरून्मोली, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रश्मि वर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, डीसी एनआरएलएम जेएन राव मंच संचालक रघुनाथ पाण्डेय, सहित अन्य सभी विभाग से संबंधित लोग उपस्थित रहे।

Gonda

Apr 19 2024, 19:44

डीएम व एसपी ने एफएसटी टीमों के साथ बैठक कर दिये निर्देश

गोण्डा। शुक्रवार को जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने जिला पंचायत सभागार में एफएसटी टीमों के साथ बैठक कर कड़े निर्देश दिये हैं कि प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही करें। बैठक में डीएम ने एफएसटी टीमों द्वारा अब तक की गई कार्यवाही के संबंध में जानकारी करते हुए कहा कि आयोग के सख्त निर्देश हैं कि बिना किसी पक्षपात के टीमें 24 घंटे सघन चेकिंग का कार्य करें। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रतिदिन की कारगुजारी उनके सामने प्रस्तुत की जाय।

उन्होंने कहा कि अब एफएसटी टीमों के साथ पुलिस कांस्टेबल भी तैनात किये गए है तथा निर्वाचन ड्यूटी से विचलन किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं किया जाएगा। उन्होंने प्रभारी अधिकारी एफएसटी को निर्देशित किया कि वे सभी टीमों के आने व जाने की रिपोर्ट व टीम द्वारा की गई कार्यवाही की दैनिक रिपोर्ट उन्हें दें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए सी-विजिल एप के माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाय। उन्होंने कहा कि शिफ्टों में विधानसभावार एफएसटी टीमें लगाई गई हैं। सभी टीमें अपनी शिफ्ट के समय में अपने क्षेत्र में भ्रमणशील व उपस्थित मिलें अन्यथा उनके विरुद्ध कार्यवाही करने में कोई गुरेज नहीं किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि निष्पक्ष, निर्भीक व शुचितापूर्ण निर्वाचन उनकी प्राथमिकता है इसलिए इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि आप सभी फील्ड में समय से चेकिंग के लिए निकले, और संबंधित सीओ एवं थानाध्यक्ष को भी सूचित करें, आपके साथ संयुक्त रूप से मिलकर प्रभावी कार्यवाही की जा सके। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं हम भी आपके साथ में चेकिंग करेंगे।

      बैठक में सीडीओ एम.अरून्मोली, सीएमओ डॉक्टर रश्मि वर्मा, सीआरओ महेश प्रकाश, सीटीओ श्यामलाल जायसवाल, डीपीआरओ लालजी दूबे, डीआईओएस राकेश कुमार, एलडीएम अभिषेक रघुवंशी, जिला आबकारी अधिकारी, जिला आयकर अधिकारी, जीएसटी अधिकारी, डीपीओ संतोष कुमार सोनी, पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव स्वर्णकार, मंच संचालक रघुनाथ पाण्डेय सहित सभी एफएसटी टीमें उपस्थित रहीं।

Gonda

Apr 18 2024, 18:34

उमरी निवासी युवक ने की आत्महत्या

उमरी(गोण्डा)। प्रेम प्रसंग में आहत 18 वर्षीय किशोर ने लगाई फांसी मामला उमरी पूरे सुब्बा प निवासी नीरज सिंह पुत्र राजेश सिंह उर्फ रज्जन गांव से दूर एक गांव के रहने वाली नाबालिक लड़की से प्रेम करता था। इसकी आहट लड़की के परिजनों को हुई मामला काफी ज्यादा बढ़ जाने के बाद लड़की अपने घर चली गई लड़का काम के सिलसिले में दिल्ली चला गया।

जहां उसने बीती रात छत के कुंडी से लटक कर अपनी जान दे दी दिल्ली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा के शव को परिजनों के हवाले कर दिया ।परिजनों के द्वारा शव को गांव लाया गया, जहां शव को देखते ही पूरा गांव बेहाल हो गया।